Ind vs SA मैच के लिए Rohit Sharma ने किया Playing 11 का ऐलान, बता दिए इन 11 खिलाड़ियों के नाम | SA vs Ind | World Cup 2023

2023-11-04 2

#INDvsSA #TeamIndia #ODIWorldcup2023 #RohitSharma #playing11 #cricket

Ind vs SA मैच के लिए Rohit Sharma ने किया Playing 11 का ऐलान, बता दिए इन 11 खिलाड़ियों के नाम | SA vs Ind | World Cup 2023

मौजूदा वर्ल्ड में टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब द.अफ्रीका की टीम से है। ये मुकाबले को आप इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला कह सकत हैं। क्योंकि ये मैच प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-2 और इस वर्ल्ड कप की दो सबसे मज़बूत टीमों के बीच होगा। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है। इसके साथ ही सीथ टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। वहीं दूसरी तरफ द.अफ्रीका की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और उसने सिर्फ इस टूर्नामेंट में अभी तक एक ही मैच हारा है। ऐसे में इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसी वजह से कुछ लोग इसे फाइनल से पहले का फाइनल मान रहे हैं। इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉव्फ्रेंस के लिए आए और उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की और जो खिलाड़ी इस मैच में खेलने उतरेंगे उनको लेकर तस्वीर साफ की। लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को लेकर जो कहा, उसने सभी का दिल छू लिया। 

IND vs SA,

India vs South Africa,
ODI World cup 2023,
Team India playing 11,
Rohit Sharma,
Ind vs Sa match playing 11,
team india playing 11 against South africa,
playing 11,
cricket news,